पहाड़ी इलाकों में 10 दिन में पहुंचेगा नल का जल
बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत, मंसूर नगर और छोटी पहाड़ी मोहल्लों के हजारों परिवारों को जल्द नल जल योजना के तहत पानी मिलेगा। स्थानीय मंत्री और उप नगर आयुक्त ने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।...

बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। हिरण्य पर्वत, मंसूर नगर और छोटी पहाड़ी मोहल्लों के हजारों परिवारों को जल्द नल जल योजना से पानी मिलेगा। वर्षों से जल संकट झेल रहे इन इलाकों में सरकार की इस योजना से हर घर तक पानी पहुंचेगा। गुरुवार को उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने निरीक्षण कर संवेदक को दस दिनों में काम पूरा करने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने नगर निगम को यह समस्या जल्द हल करने को कहा। स्थानीय लोग खुश हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि पानी की किल्लत खत्म होगी। मंसूर नगर के रवि कुमार ने कहा की पानी मिलने से हमारी रोजमर्रा की परेशानी कम होगी।
निरीक्षण में जेई सतपाल, मंत्री प्रतिनिधि शिवम राज, अमरेश कुमार, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।