SSB DG Amrit Mohan Prasad Inspects Muzaffarpur Headquarters Discusses Security and Welfare एसएसबी के डीजी ने किया मुजफ्फरपुर सेक्टर का निरीक्षण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSSB DG Amrit Mohan Prasad Inspects Muzaffarpur Headquarters Discusses Security and Welfare

एसएसबी के डीजी ने किया मुजफ्फरपुर सेक्टर का निरीक्षण

- आज भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा का ले सकते हैं जायजा - ऑपरेशन सिंदूर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी के डीजी ने किया मुजफ्फरपुर सेक्टर का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर, वसं। अहियापुर के उमा नगर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रक मुख्यालय का शुक्रवार को महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीजी ने जवानों की समस्याएं सुनीं। ड्यूटी करने के टिप्स दिये। उनसे जुड़ीं कल्याणकारी योजनाएं साझा कीं। बताया जाता है कि डीजी शनिवार को सीतामढ़ी के दौरा पर रह सकते हैं। वहां इंडो-नेपाल सीमा पर भी जाने की संभावना है। इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सीतामढ़ी में स्थानीय पुलिस और एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एसएसबी के डीजी का मुजफ्फरपुर दौरा अहम माना जा रहा है। डीजी बनने के बाद अमृत मोहन प्रसाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। मौके पर आइजी रत्न संजय, मुजफ्फरपुर सेक्टर के डीआइजी सरोज कुमार ठाकुर, कमांडेंट आइएस पन्मई के अलावा मुजफ्फरपुर सेक्टर के अधीन सीतामढ़ी की वाहिनी 20, 51, 48 और 71 के कमांडेंट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।