बाब गरीबनाथ मंदिर में जेनरेटर की होगी खरीद
संत कोलंबस के 65 छात्र सैबाब गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रबंधन समिति सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शनिवार को मंद

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाब गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रबंधन समिति सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शनिवार को मंदिर सभाकक्ष में हुई। बैठक के एजेंडा के अनुरूप हर विंदु पर अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखने पर बल दिया गया। शिवम सुंदरम पत्रिका के प्रकाशन की समुचित व्यवस्था के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित करने तथा नियमानुसार प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर फिसलन को देखते हुए टाइल्स का रिप्लेसमेंट करने, मंगल भवन में पेंटिंग करने पर विचार किया गया।
बैठक में प्रधान पुजारी परिवार के अंशदान में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने तथा कैपिंग को बढ़ाकर 11 लाख करने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया। बैठक में दिव्यांग शिविर खर्च की जांच एवं अनुमोदन के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त जेनरेटर की खरीद करने, वित्तीय कामकाज का नियमानुसार संधारण करने, अंकेक्षण कराने आदि का भी निर्णय लिया गया। बैठक के बाद जिला पदाधिकारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बैठक में उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, सचिव एनके सिन्हा, सदस्य सुरेश चाचान, डॉ. सुरेंद्र कुमार, गोपाल फलक एवं प्रधान पुजारी विनय पाठक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।