लूट की साजिश रच रहे चार धराये
बेतिया के लौरिया में पुलिस ने एक बगीचे में लूट का षडयंत्र रच रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो देशी कट्टा, चार कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। सभी...
बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लौरिया के नंदनगढ़ के समीप एक बगीचा में लूट का षडयंत्र रच रहे चार अपराधियों को हथियार समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. शौर्य सुमन ने बताया कि नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो देशी कट्टा, चार कारतूस व एक मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में लौरिया के ढढवा निवासी पप्पु कुमार (22), लौरिया के पडरौन निवासी सुजीत कुमार (20), बरवा शेख टोली निवासी म. रुस्तम (24) तथा शिकारपुर के केहुनिया निवासी पचासी शर्मा (56) शामिल है।
इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। मामला यह है कि लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों का एक गिरोह बगीचा में बैठकर लौरिया बगहा रोड में लूटपाट करने का षडयंत्र रच रहा है। थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। उसके बाद एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें लौरिया थानाध्यक्ष के साथ साथ उनके थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस टीम में बगीचा में छापामारी की तो वहां पर अपराधी पकड़े गये। जिनकी तलाशी लेने पर हथियार पर अन्य सामान बरामद किये गये। छपमारी दल में दरोगा सुधीर कुमार ,जैसल कुमार प्रियंका रंजन, प्रशिक्षु दारोगा शौरभ कुमार, निशि कुमारी, पवन कुमार, प्रिया रंजना शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।