केवल 7999 रुपये में आया सबसे स्टाइलिश 5G फोन, घर बैठे रिपेयर भी करेगी कंपनी Lava Shark 5G launched in india in just 7999 rupees Here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Shark 5G launched in india in just 7999 rupees Here are the details

केवल 7999 रुपये में आया सबसे स्टाइलिश 5G फोन, घर बैठे रिपेयर भी करेगी कंपनी

लावा की ओर से भारतीय मार्केट में नया बजट 5G फोन Lava Shark 5G लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है और यह स्टाइलिश डिजाइन के साथ आया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
केवल 7999 रुपये में आया सबसे स्टाइलिश 5G फोन, घर बैठे रिपेयर भी करेगी कंपनी

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भले ही बड़ा शेयर चाइनीज ब्रैंड्स के पास हों लेकिन Lava जैसे देसी ब्रैंड भी अपनी कड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लावा ने अलग-अलग सेगमेंट्स में इनोवेटिव फीचर्स वाले फोन लॉन्च किए हैं और अब बजट सेगमेंट में अफॉर्डेबल 5G फोन Lava Shark 5G शामिल किया गया है। इस डिवाइस को केवल 7,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

लावा ने नए डिवाइस में स्टाइलिश डिजाइन के अलावा वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB तक रैम क्षमता का फायदा दिया है। Lava Shark 5G में बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करती है। इस फोन में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी दिया जा रहा है। बता दें, कंपनी फ्री होम सर्विस ऑफर करती है यानी अगर आपको फोन खराब हुआ तो उसे घर बैठे रिपेयर करवाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में 5G स्मार्टफोन! Samsung यहां दे रहा है जबरदस्त ऑफर

ऐसे हैं Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशंस

लावा स्मार्टफोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T765 प्रोसेसर इसका हिस्सा बना है। फोन में 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम मिलती है, साथ ही 4GB वर्चुअल रैम का विकल्प दिया गया है। इसमें Android 15 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Shark 5G में 13MP AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। 5G फोन के बॉक्स में 10W चार्जर मिलता है और यह IP54 रेटेड है।

ये भी पढ़ें:डील हो तो ऐसी! 8GB रैम, 48MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन केवल 9999 रुपये में

बात कीमत की करें तो डिवाइस के इकलौते वेरियंट को 7,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इसकी सेल 23 मई से शुरू हो गई है और इसे ऑफलाइन मार्केट के अलावा लावा ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।