R N Sharma 101-Year-Old Former Tata Steel Executive Passes Away टाटा स्टील के पूर्व वीपी व टिनप्लेट के एमडी आरएन शर्मा का निधन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsR N Sharma 101-Year-Old Former Tata Steel Executive Passes Away

टाटा स्टील के पूर्व वीपी व टिनप्लेट के एमडी आरएन शर्मा का निधन

टाटा स्टील के पूर्व वरीय अधिकारी आरएन शर्मा का निधन 101 वर्ष की आयु में हुआ। वे पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट में किया गया। शर्मा ने 1949 में टाटा समूह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील के पूर्व वीपी व टिनप्लेट के एमडी आरएन शर्मा का निधन

टाटा स्टील के पूर्व वरीय अधिकारी रहे 101 वर्षीय आरएन शर्मा का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था जहां बुधवार देर रात ही उनकी गंभीर हो गई थी। डाक्टरों के सलाह पर परिजन उन्हें घर लेकर आ गए थे। गुरुवार को पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें परिजनों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। शर्मा कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे। आरएन शर्मा 1949 में टाटा समूह के साथ अपने करियर की शुरुआत की था। लगभग पांच दशक तक वे समूह जुड़े रहे।

एक संक्षिप्त अंतराल के दौरान वे कोल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। टाटा समूह के भीतर उन्होंने टाटा स्टील के उपाध्यक्ष और टाटा टिनप्लेट के प्रबंध निदेशक सहित महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। खनन इंजीनियरिंग में उनकी विशेषज्ञता 1960 के दशक के उत्तरार्ध में जामाडोबा में मुख्य खनन अभियंता के पद पर आसीन हुए थे। शर्मा ने कोल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पद पर उनके नेतृत्व ने भारत के कोयला खनन उद्योग को आगे बढ़ाने और संधारणीय प्रथाओं को लागू करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। वर्ष 2019 में, टाटा स्टील ने अपने झरिया डिवीजन में संधारणीय कोयला खनन के शताब्दी समारोह के दौरान शर्मा को सम्मानित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।