पीजीआई चंडीगढ़ में जूनियर डॉक्टर पर हमले के बाद मुकदमा दर्ज
शब्द : 111 ---------- चंडीगढ़, एजेंसी चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन

शब्द : 111 ---------- चंडीगढ़, एजेंसी चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर पर मरीज के परिजनों द्वारा हमले करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीजीआईएमईआर द्वारा जारी बयान के अनुसार अस्पताल के बाल रोग विभाग में एक बच्चे का आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। तभी गुरुवार को बच्चे के परिजनों ने एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (एआरडी) के अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने घटना की निंदा करते हुए संस्थान में चिकित्सकों की सुरक्षा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।