चार लाख पौधों की हो रही है नर्सरी तैयार
Lakhimpur-khiri News - कुनौठिया गांव के समीप राजनगर पौधशाला में पौधों की तैयारी की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि एक से सात जुलाई तक विश्व वन महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें पौधारोपण के लिए...

इलाके में कुनौठिया गांव के समीप रजानगर पौधशाला में नई पौधा तैयार कराई जा रही है। रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने वन दरोगा अंकित के साथ पौधशाला का निरीक्षण किया। वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से सात जुलाई तक विश्व वन महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसमे सभी जन प्रतिनिधियो व ग्राम प्रधानों के सहयोग से बडे पैमाने पर पौधारोपण किया जाता है। पौधारोपण के लिये सरकारी और गैर सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया है। लगभग साढे चार लाख पौधो की नर्सरी तैयार हो गई है। जिसमे आम, गुलर, जामुन, बरगद, शहजन, अमरूद, सागौन, पीपल, बरगद, अर्जुन, बेल, कटहल, नीम के सहित औषधीय पौधों की अधिकता रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।