डील हो तो ऐसी! 8GB रैम, 48MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन केवल 9999 रुपये में Tecno 5G smartphone with 8GB ram 48MP Sony AI camera in just 9999 rupees with discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno 5G smartphone with 8GB ram 48MP Sony AI camera in just 9999 rupees with discount

डील हो तो ऐसी! 8GB रैम, 48MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन केवल 9999 रुपये में

टेक ब्रैंड Tecno के पावरफुल स्मार्टफोन Tecno Pop 9 5G को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon पर दिया जा रहा है। इसमें 48MP Sony AI कैमरा मिलता है और यह 9,999 रुपये में लिस्टेड है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को पावरफुल फीचर्स और डिजाइन वाला Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ Sony AI कैमरा सेंसर और चार साल से ज्यादा वक्त तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस जैसे फायदे मिलते हैं और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रह गई है।

डील हो तो ऐसी! 8GB रैम, 48MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन केवल 9999 रुपये में

Tecno Pop 9 5G में डुअल स्पीकर और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह फोन 5G कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है। वर्चुअल रैम सपोर्ट के चलते यूजर्स को 16GB तक रैम मिल जाती है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा भी देता है। बजट डिवाइस होने के बावजूद यह NFC कनेक्टिविटी ऑफर करता है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon पर सस्ते हो गए 108MP कैमरा वाले फोन, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

ऑफर्स के साथ खरीदें Tecno Pop 9 5G

अमेजन पर Tecno Pop 9 5G को लिमिटेड टाइम डील के चलते केवल 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर चुनिंदा ऑफर्स अलग से मिल रहे हैं और पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 9,450 रुपये तक छूट मिल सकती है।

Loading Suggestions...

Tecno Pop 9 5G को तीन कलर ऑप्शंस मिडनाइट शैडो, एज्यूर स्काई और ऑरोरा क्लाउड में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में 5G स्मार्टफोन! Samsung यहां दे रहा है जबरदस्त ऑफर

ऐसे हैं Tecno Pop 9 5G के स्पेसिफिकेशंस

बजट फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 4GB या 8GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 48MP का Sony IMX582 रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी फोन के साथ 4+ साल के लिए लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।