गर्मी में AC चलेगा दिन-रात, फिर भी बिजली बिल रहेगा कंट्रोल में, अपनाएं ये 6 आसान Tips
गर्मी में AC जरूरत है, लेकिन सही इस्तेमाल ही सच्ची समझदारी है। इन 6 आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना ठंडक कम किए भी बिजली का बिल कम करने में मदद करेंगे।
जैसे-जैसे भारत में गर्मी तेज हो रही है, खासकर उत्तर भारत में, वैसे ही एयर कंडीशनर की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सही तरीके से AC का इस्तेमाल न किया जाए, तो न केवल भारी बिल आता है, बल्कि शॉर्ट सर्किट और फायर जैसे खतरनाक हादसे भी हो सकते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, यहां दिए गए 6 आसान टिप्स से आप न केवल ठंडी हवा का मज़ा ले पाएंगे, बल्कि बिजली का बिल भी काबू में रख सकेंगे। जानिए इन आसान टिप्स के बारे में:

1. AC की देखभाल है सबसे जरूरी
AC कोई इंसान नहीं है, लेकिन उसे भी देखभाल की जरूरत होती है। गर्मियों की शुरुआत से पहले AC की सर्विस जरूर करवा लें। गंदे फिल्टर, जमे हुए कॉइल्स AC की कूलिंग कम कर देते हैं और ओवरहीटिंग की वजह बनते हैं। इसके अलावा, कभी भी AC को फ्रिज या माइक्रोवेव के साथ एक्सटेंशन बोर्ड में न लगाएं। इसके लिए डेडिकेटेड पॉवर सॉकेट होना जरूरी है।
2. परफेक्ट टेम्परेचर 24 डिग्री है
अक्सर लोग सोचते हैं कि 16-18 डिग्री पर सेट करने से कमरा जल्दी ठंडा होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। ऐसा करने से AC पर अधिक लोड पड़ता है और बिजली खपत बढ़ जाती है। Bureau of Energy Efficiency के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस सबसे आदर्श और ऊर्जा कुशल तापमान है। हर 1 डिग्री कम करने से करीब 6-10% ज्यादा बिजली खर्च होती है।
3. फैन + AC है की बेस्ट कूलिंग जोड़ी
AC के साथ पंखा चलाना बहुत फायदेमंद होता है। पंखा कमरे में ठंडी हवा को जल्दी और समान रूप से फैलाता है जिससे AC को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और बिजली की भी बचत होती है। इसलिए, AC चालू हो तो पंखा भी जरूर चलाएं।
4. पर्दे लगाएं, धूप को बाहर रखें
गर्मी के मौसम में सीधी धूप आपके कमरे को ओवन बना देती है। इसलिए जब AC चल रहा हो, दिन में खिड़कियों पर पर्दे लगाएं। ब्लैकआउट या थर्मल पर्दे ज्यादा असरदार होते हैं। आप चाहें तो विंडो पर रिफ्लेक्टिव फिल्म भी लगा सकते हैं जो धूप को वापस बाहर भेजती है।
5. पुराना AC अपग्रेड करें एनर्जी स्टार वाले मॉडल से
अगर आप अब भी 10 साल पुराना AC चला रहे हैं, तो वो बिजली चूसने वाली मशीन बन चुका है। नए 4 या 5 स्टार रेटेड AC लगभग 30–50% कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं। जितने ज्यादा स्टार, उतनी कम बिजली खपत। इसलिए थोड़ी इन्वेस्टमेंट करें और लंबे समय की सेविंग पाएं।
6. टाइमर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करें
AC को दिन-रात चलाते रहना गलत आदत है, खासकर जब आप कमरे में नहीं हैं। सोते समय स्लीप मोड या टाइमर ऑन करें। यह फीचर धीरे-धीरे टेम्परेचर को बढ़ाता है जिससे शरीर को ठंड ज्यादा नहीं लगती और बिजली की भी बचत होती है। Timer को 6-8 घंटे पर सेट करें ताकि AC अपने आप बंद हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।