200MP कैमरा, 24GB रैम, पावरफुल परफॉर्मेंस वाले OnePlus 15 की कीमत, फीचर्स सब आए सामने OnePlus 15 biggest 200MP camera phone India price and features leaked will launch in October check all details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 15 biggest 200MP camera phone India price and features leaked will launch in October check all details

200MP कैमरा, 24GB रैम, पावरफुल परफॉर्मेंस वाले OnePlus 15 की कीमत, फीचर्स सब आए सामने

वनप्लस 15 शक्तिशाली परफॉर्मेंस, आधुनिक डिज़ाइन और तगड़े कैमरा सिस्टम के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है। जानिए वनप्लस 15 की कीमत, फीचर और स्पेक्स की सभी डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को जल्द पेश करने वाला है। इसलिए यह फोन सुर्खियों में है। बता दें कि वनप्लस 14 को छोड़कर कंपनी ने सीधे 15 की ओर रुख किया है। OnePlus 15 के जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद के साथ, यह फोन पहले से ही चर्चा में है। चीन में इसका लॉन्च अक्टूबर 2025 में हो सकता है। लीक और अफवाहों ने इसके डिज़ाइन, कीमत और सब फीचर्स का खुलासा होना शुरू हो गया है। आइए वनप्लस 15 की डिटेल्स पर नजर डालें।

200MP कैमरा, 24GB रैम, पावरफुल परफॉर्मेंस वाले OnePlus 15 की कीमत, फीचर्स सब आए सामने

OnePlus 15 के फीचर्स और स्पेक्स

- डिज़ाइन और डिस्प्ले: टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस 15 में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो फ्लैट डिज़ाइन के साथ आएगा, जो हाल के कर्व्ड स्क्रीन फ्लैगशिप्स से अलग है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा, जो वनप्लस 13 के 2K डिस्प्ले से थोड़ा कम है। हालांकि, अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स इसे आधुनिक iPhones की तरह आकर्षक बनाएंगे। डिज़ाइन स्लिम और मिनिमलिस्ट हो सकता है, जो वनप्लस 13 (8.5mm मोटाई) से भी पतला हो सकता है।

ये भी पढ़ें:अब Train Ticket बुक करना हुआ बहुत आसान और सुपरफास्ट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

- प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: वनप्लस 15 में क्वालकॉम का रूमर्ड स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट (SM8850) होगा, जो TSMC के 3nm (N3P) प्रोसेस पर बना है। यह चिप AnTuTu पर 3.8 मिलियन स्कोर और गीकबेंच 6 में 25% बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करता है। वनप्लस 13 की तरह, इसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज तक के कॉन्फिगरेशन हो सकते हैं, जो मल्टीटास्किंग और ऐप परफॉर्मेंस को बूस्ट करेंगे।

Loading Suggestions...

- कैमरा: कैमरा डिटेल्स अभी कन्फर्म नहीं हैं लेकिन डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस 15 में ट्रिपल-लेंस रियर सिस्टम होगा, जिसमें 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु का दावा है कि यह 200MP सेंसर हो सकता है, जो ज़ूम और इमेजिंग में बड़ा बदलाव ला सकता है।

OnePlus 15 कीमत और लॉन्च (लीक)

वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये थी। वनप्लस 15 में कई अपग्रेड्स के बावजूद कीमत में बड़ा उछाल नहीं होगा। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये हो सकती है। चीन में अक्टूबर 2025 और भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:7100mAh बैटरी, तगड़े कैमरा वाले OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 का ऐसा होगा डिजाइन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।