12GB तक रैम वाला दमदार गेमिंग फोन लाया इंफिनिक्स, इसमें 108MP कैमरा, 5500mAh बैटरी भी
Infinix GT 30 Pro Launched: इंफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर GT 30 Pro को GT सीरीज के लेटेस्ट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया के बाजार में उतारा है। फोन में 12GB तक रैम है। फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है।
Infinix GT 30 Pro Launched: इंफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर GT 30 Pro को GT सीरीज के लेटेस्ट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया के बाजार में उतारा है। यह गेमिंग फोन है, जो कई हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इसे डिस्प्ले एक्सीलेंस, पावरफुल इंटरनल और AI इंटीग्रेशन पर फोकस करते हुए डिजाइन किया गया। साथ में कंपनी GT 30 Pro, GT 30 Pro गेमिंग मास्टर एडिशन भी लेकर आई है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Infinix GT 30 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स जीटी 30 प्रो में 6.78-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और मल्टीपल एडाप्टिव रिफ्रेश मोड (60/90/120/144 हर्ट्ज) हैं। पैनल में 2160 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग, 2304 हर्ट्ज PWM डिमिंग और DCI-P3 वाइड कलर गैमट कवरेज, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस (HBM) है और इसे TÜV Rheinland द्वारा लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री यूज के लिए सर्टिफाइड किया गया है। मजबूती की बात करें तो, फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन को IP64 रेटिंग दी गई है।
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट से लैस है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंड़ा रखने के लिए फोन में AI थर्मल डिटेक्शन के साथ इंफिनिक्स का XBoost गेमिंग इंजन और वीसी लिक्विड कूलिंग भी दिया गया है।
बेहतर गेमिंग के लिए, इसमें गेमिंग शोल्डर बटन और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी है। फोन को PUBG मोबाइल और MLBB जैसे टाइटल पर 120fps गेमिंग एक्सपीरियंस को सपोर्ट करने के लिए सर्टिफाइड किया गया है।
फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है। फोन 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 108-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 पर चलता है, जो फोलैक्स और डीपसीक आर1 पावर्ड इंफिनिक्स एआई सूट से लैस है। कंपनी का कहना है कि फोन दो साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस के साथ नाविक सपोर्ट, IR ब्लास्टर और यूएसबी-सी और स्टेबल नेटवर्क परफॉर्मेंस के लिए डुअल स्मार्ट एंटेना दिए गए हैं। 190 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई 7.9 एमएम है।
Infinix GT 30 Pro गेमिंग मास्टर एडिशन
इंफिनिक्स जीटी 30 प्रो गेमिंग मास्टर एडिशन भी पेश किया है, जिसमें मैगचार्ज कूलर और मैगकेस शामिल हैं। मैगचार्ज कूलर स्मार्ट वोल्टेज रेगुलेशन के साथ एक्टिव फैन कूलिंग के लिए मैग्नेटिकली बैक पैनल पर जुड़ता है, और यहां तक कि ड्रेको मोड को भी इनेबल करता है, जो एकसाथ वायरलेस चार्जिंग और कूलिंग का सपोर्ट करता है। मैगकेस को गर्मी फैलाने वाले मटेरियल का उपयोग करके बनाया गया है और यह मैग्नेटिक गेमिंग एक्सेसरीज के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल है। ये टूल थर्मल थ्रॉटलिंग को कम करते हैं और मैराथन गेमिंग सेशन के दौरान भी दमदार परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं।
Infinix GT 30 Pro की कीमत
इंफिनिक्स जीटी 30 प्रो ब्लेड व्हाइट, शैडो ऐश और डार्क फ्लेयर (गेमिंग मास्टर एडिशन के लिए एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। मलेशिया में इसके 12GB+256GB की कीमत MYR 1,299 (करीब 26,000 रुपये) और 12GB+512GB की कीमत MYR 1,499 MYR (करीब 30,000 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।