7100mAh बैटरी, तगड़े कैमरा वाले OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 का ऐसा होगा डिजाइन, जानें सभी फीचर्स OnePlus Nord 5 and Nord CE 5 big details revealed for India Feature and Design Same as Oneplus Ace 5 Ultra, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord 5 and Nord CE 5 big details revealed for India Feature and Design Same as Oneplus Ace 5 Ultra

7100mAh बैटरी, तगड़े कैमरा वाले OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 का ऐसा होगा डिजाइन, जानें सभी फीचर्स

अब एक ताजा लीक ने वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड CE 5 के डिज़ाइन का खुलासा किया है। दोनों फोन्स में अंडाकार कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश होगा, जो पिछले मॉडल्स की तुलना में अधिक रिफाइंड है। एक्शन बटन और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस अपनी लोकप्रिय नॉर्ड 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक घोषणा से पहले TheTechOutlook की एक ताजा लीक ने नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 के डिज़ाइन का खुलासा किया है। नॉर्ड 5 का डिज़ाइन वनप्लस Ace 5 अल्ट्रा जैसा होगा, जबकि नॉर्ड CE 5 में Ace 5 रेसिंग एडिशन की झलक दिखेगी। दोनों फोन्स में अंडाकार कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश होगा, जो पिछले मॉडल्स की तुलना में अधिक रिफाइंड है। एक्शन बटन और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले यहां जानिए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।

7100mAh बैटरी, तगड़े कैमरा वाले OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 का ऐसा होगा डिजाइन, जानें सभी फीचर्स

OnePlus Nord 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

वनप्लस नॉर्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसकी स्क्रीन 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगी, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। नॉर्ड 5 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e प्रोसेसर होने की संभावना है। यह चिपसेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए दमदार परफॉर्मेंस देगा।

ये भी पढ़ें:अब Train Ticket बुक करना हुआ बहुत आसान और सुपरफास्ट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

फोटोग्राफी के लिए, नॉर्ड 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप की अफवाह है। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। लीक के अनुसार, इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Loading Suggestions...

OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (लीक)

वनप्लस नॉर्ड CE 5 में 6.7-इंच का FHD+ OLED फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह नॉर्ड CE 4 जैसा होगा, लेकिन इसमें बेहतर ब्राइटनेस की संभावना है। नॉर्ड CE 4 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 था, लेकिन नॉर्ड CE 5 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord CE 5 के इस फोन के रियर में 50MP का Sony LYT600 मेन सेंसर और 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। नॉर्ड CE 5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये की छूट पर मिल रहा Moto का सबसे पावरफुल Flip फोन, आज है पहली Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।