सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
नारायणपुर। प्रतिनिधिनारायणपुर-करमदहा मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के बावनबीघा के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के संबंध

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर-करमदहा मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के बावनबीघा के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर निवासी अख्तर अंसारी (उम्र करीब 40वर्ष) थाना क्षेत्र के नारोडीह गांव से अपने घर शहरपुर गांव बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान नारायणपुर करमदहा मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले थाना क्षेत्र के बावनबीघा के समीप उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया ओर वह अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर भेज दिया।
जहां चिकित्सकों ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायल व्यक्ति का इलाज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।