IPL 2025 Orange Cap Updated List How far is Virat Kohli from Sai Sudarshan in Most Runs in IPL 2025 List ऑरेंज कैप से कितना दूर विराट कोहली? साई सुदर्शन को पछाड़ नंबर-1 बनना है तो चढ़ना होगा ‘शतक का पहाड़’, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Updated List How far is Virat Kohli from Sai Sudarshan in Most Runs in IPL 2025 List

ऑरेंज कैप से कितना दूर विराट कोहली? साई सुदर्शन को पछाड़ नंबर-1 बनना है तो चढ़ना होगा ‘शतक का पहाड़’

IPL 2025 Orange Cap Updated List- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज विराट कोहली मैदान पर दिखेंगे। उनकी नजरें ऑरेंज कैप के करीब पहुंचने पर होगी। फिलहाल 11 मैचों में उनके नाम 505 रन दर्ज है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप से कितना दूर विराट कोहली? साई सुदर्शन को पछाड़ नंबर-1 बनना है तो चढ़ना होगा ‘शतक का पहाड़’

IPL 2025 Orange Cap Updated List- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 65वां मैच आज यानी शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में विराट कोहली की नजरें ऑरेंज कैप के करीब पहुंचने पर होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ने से किंग कोहली इस लिस्ट में काफी पिछड़ गए हैं। विराट के नाम आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 63.12 की औसत के साथ 505 रन दर्ज है, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें पायदान पर खिसक गए हैं। अगर आज उन्हें टॉप पर बैठे साई सुदर्शन को पछाड़ना है तो शतक का पहाड़ चढ़ना होगा।

ये भी पढ़ें:LSG के गेंदबाजों को नहीं लगता BCCI के बैन से डर, फिर हुआ नोटबुक सेलिब्रेशन;VIDEO

गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज -साई सुदर्शन और शुभमन गिल- ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-2 में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। साई सुदर्शन के नाम जहां 13 मैचों में 638 रन दर्ज है, वहीं शुभमन गिल 636 रनों के साथ बिल्कुल उनके पीछे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अभी तक कोई और इस सीजन 600 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

गुरुवार, 22 मई को हुई जीटी वर्सेस एलएसजी मैच में शतक जड़ मिचेल मार्श भी 560 रनों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:भारत को झटका, शमी हो सकते हैं ENG दौरे से बाहर; बुमराह भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच!

विराट कोहली को ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बनने के लिए चाहिए कितने रन?

विराट कोहली को अगर आज ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाना है तो उन्हें शतकीय पारी खेलनी होगी। वह साई सुदर्शन से अभी 133 रन पीछे हैं। विराट कोहली के नाम IPL के इतिहास में सबसे अधिक 8 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है, ऐसे में उनके लिए यह काम मुश्किल नहीं है। कोहली पिछले दो सीजन से लगाकार शतक मारते हुए आ रहे हैं। ऐसे में उनकी नजरें इस सीजन भी शतक जड़ हैट्रिक पूरी करने पर होगी।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज-

प्लेयरमैचरनAvgSr
साई सुदर्शन1363853.17155.99
शुभमन गिल1363657.82156.65
सूर्यकुमार यादव1358372.88170.47
मिशेल मार्श1256046.67161.85
यशस्वी जयसवाल1455943159.71
जोस बटलर1353366.62165.02
निकोलस पूरन1351146.45198.83
विराट कोहली1150563.12143.47
केएल राहुल1250456148.67
प्रभसिमरन सिंह1245838.17171.54