Police Constable Found Dead Friends Arrested in Murder Case उन्नाव में दोस्तों ने सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Constable Found Dead Friends Arrested in Murder Case

उन्नाव में दोस्तों ने सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला

Unnao News - चकलवंशी (उन्नाव) में एक सिपाही वेद प्रकाश का शव मिला है। जांच में पता चला कि उसके दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी। सिपाही की कई जगह चोटें थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उसके दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 23 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में दोस्तों ने सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला

चकलवंशी ( उन्नाव)। संवाददाता मांखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोस्तों ने ही मिलकर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान आए हैं। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। सिपाही के दो दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वेद प्रकाश उर्फ सोनू पाल पुत्र राम लखन पाल बहराइच में सिपाही के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती पुलिस लाइन में है। वहां से उसे लखनऊ डाक लाने ले जाने का काम दिया गया था।

17 में को वह डाक लेकर लखनऊ आया था। गुरुवार को शाम के समय अपने दो साथियों के साथ वह कहीं चला गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि सिपाही ने अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव के बाहर बने एक दुकान पर पार्टी की। रात अधिक होने की वजह से दुकान की छत पर ही सो गया। सुबह सिपाही का शव मिला तो उसके बदन पर कई चोट के निशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही की पीट कर हत्या की गई। घटना से घर वालों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस मामले में जांच की बात कह कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने पार्टी में शामिल उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।