Registrar Office Theft Exposes Major Security Lapse CCTV Cameras Inoperative तहसील प्रशासन की लापरवाही, बंद पड़े मिले कैमरे , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRegistrar Office Theft Exposes Major Security Lapse CCTV Cameras Inoperative

तहसील प्रशासन की लापरवाही, बंद पड़े मिले कैमरे

Etah News - रजिस्ट्रार कार्यालय से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद थे, जिससे सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। चोरों ने तिजोरी को काटकर एक लाख 77 हजार 730 रुपये चुरा लिए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 23 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
तहसील प्रशासन की लापरवाही, बंद पड़े मिले कैमरे

रजिस्ट्रार कार्यालय से हुई चोरी के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। रजिस्ट्रार कार्यालय में काफी समय से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय सहित अन्य प्रमुख कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महीने में एक बार सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण किया जाना तहसील प्रशासन का प्रमुख दायित्व है। अन्य कार्यालयों के बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेने की जिम्मेदार अधिकारी ने कोई जहमत नहीं उठाई । बताया जा रहा है कि तहसील से पहले भी छोटी-छोटी चोरी होती रही है। हालांकि बड़ी चोरी न होने के कारण शिकायत नहीं गई थी। बुधवार रात को रजिस्टार कार्यालय से बड़ी चोरी हो गई।

सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय का ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा तिजोरी नीचे पड़ी मिली थी। तिजोरी पीछे से कटी हुई थी। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटी थी। सब रजिस्टार के अनुसार चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे एक लाख 77 हजार 730 चोरी कर ले गए है। जानकारी पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। जलेसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला के संबंध में जांच की जा रही है। इसमें कुछअप्रत्याशित घटनाएं संदिग्धता प्रतीत कर रही है। रजिस्ट्रार कार्यालय, अन्य कार्यालयों के दर्जन भर से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद मिले है। काटे गये जंगले की सरिया काफी मजबूत है। इन्हें आसानी से नही काटा जा सकता है। चोर दीवार फलांग कर आसानी से भी अंदर आ सकते थे। जांच जारी है जल्द ही इस घटना के पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।