भाषा विवि::प्रोफेशनल कोर्सों को मिली तकनीकी शिक्षा परिषद की मान्यता
Lucknow News - लखनऊ, केएमसी भाषा विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से प्रोफेशनल कोर्सों के लिए अनुमोदन मिला है। इसमें बी.टेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए और एमसीए शामिल हैं। कुलपति प्रो. अजय तनेजा...

लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदन प्राप्त हुआ है। इसमें बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, बायोटेक्नोलॉजी, एआई एंड डाटा साइंस, एआई एंड एमएल), बीबीए, बीसीए, एमबीए और एमसीए कोर्स शामिल हैं। यह मान्यता शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मिली है। मान्यता प्राप्त होने पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नोडल अधिकारी प्रो. सैयद हैदर अली और डॉ. असगर रिजवी को समेत अन्य को बधाई दी। विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा: कुलपति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा की मान्यता और मॉडल पाठ्यक्रम की स्वीकार होने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिलेगी, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को न केवल प्रदेश में बल्कि, देशभर में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।