कैंप लगाकर रेलकर्मियों के मामले निस्तारित कराएं
Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी और एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जीएम ने कर्मचारियों के हितों पर जोर दिया। पिछले 10 महीनों में...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में शुक्रवार को जोनल स्तर पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के साथ स्थायी वार्ता तंत्र में एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एस बालचंद्र अय्यर ने उपस्थित अधिकारियों एवं यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष के साथ एनसीआरएमयू के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा और महामंत्री आरडी यादव के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जीएम ने कहा कि कर्मचारी हमारे संगठन की सबसे बड़ी ताकत हैं। उनका हित हमारी प्राथमिकता रहा है। पिछले 10 माह में कुल 29,625 रिफ्रेंस प्राप्त हुए, जिसमें 98.20प्रतिशत मामलों का निस्तारण कर दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 257 मृतक आश्रितों की विधवाओं और उनके आश्रितों को नौकरी प्रदान की गई एवं 90 प्रतिशत प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति दो माह के भीतर प्रदान की गई। 6524 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेलकर्मियों के प्रमोशन व वेतन कटौती समेत अन्य मामलों में कोर्ट की शरण लेनी पड़ती है। इसकी जगह एक कैंप लगाकर निस्तारण कराएं जिससे रेलवे और कर्मचारी दोनों की बचत होगी। इसके अलावा अनुकंपा पर आधारित लंबित 200 नौकरियां, महिला ट्रेन मैनेजर, ट्रैक मैन और लोको पायलट को अवसर देकर एक बार दूसरी कटेगरी में किया जाए। इन मुद्दों को मुद्दे में संज्ञान में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।