विभागीय टीम ने किया इंदिरा नगर का निरीक्षण
हल्द्वानी के इंदिरा नगर में बारिश के बाद जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद जिम्मेदार विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीवर लाइन के काम को जल्द पूरा करने तथा...

हल्द्वानी, संवाददाता। जरा सी बारिश में जलभराव की समस्या से जूझने वाले इंदिरा नगर क्षेत्र में समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान में क्षेत्र की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित होते ही जिम्मेदार विभागों के अधिकारी इंदिरा नगर पहुंचे और सीवर लाइन का काम जल्द पूरा करने के साथ ही नालियों की सफाई किए जाने की कवायद शुरू की गई। इंदिरा नगर में सीवर लाइन के लिए गलियों की खुदाई की गई है। इस दौरान जल निकासी के लिए बनी नालियां भी मलबे से भर गई हैं। इस वजह से बीते बुधवार को हुई जरा सी बारिश के दौरान ही क्षेत्र में जलभराव हो गया।
इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की। क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद जिम्मेदार विभागों के अधिकारी हरकत में आए। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में जल निगम, जल संस्थान और नगर निगम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि विभागों की कार्यप्रणाली से लोग परेशान हो चुके हैं। कई माह बाद भी गलियों को ठीक नहीं किया गया है। निकासी नालियों की सफाई नहीं होने से कुछ देर की बारिश में ही जलभराव हो रहा है। मौके पर लोगों की शिकायत सही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने जल निगम को क्षतिग्रस्त गलियों को जल्द ठीक करने को कहा। निगम के कार्मिकों को चौबीस घंटे के अंदर सभी बंद नालियों की सफाई कर खोलने के निर्देश दिए। जल संस्थान को क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था बेहतर करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नवल नौटियाल, रविंद्र कुमार, यतेंद्र लसपाल, कनिष्ठ अभियंता एनसी आर्या सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।