मौसम का मिजाज : दिल्लीवालों को सप्ताहभर तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी
नई दिल्ली में मौसम में बदलाव आया है। हल्की बारिश और आंधी के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में हल्के बादल और आंधी-बारिश का दौर अभी बना रहेगा। इसके चलते सप्ताहभर तक दिल्लीवालों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। दिल्ली में इस बार मई का मौसम सामान्य से काफी अलग है। जनवरी से अप्रैल तक अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना रहा, लेकिन मई की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव हुआ। नियमित अंतराल पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और निम्न हवा के दबाव क्षेत्र के चलते बीच-बीच में आंधी और हल्की बारिश हो रही है।
इसके चलते हवा में नमी मौजूद है और तापमान लगातार ही नरम चल रहा है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली। हालांकि, मौसम में मौजूद नमी के चलते तापमान में इजाफा नहीं हुआ। इस दौरान सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आर्द्रता का स्तर 78 से 49 फीसदी तक रहा। आज तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी संभव मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने, घन गर्जन और आकाशी बिजली कड़कने के आसार हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मई में लू के आसार नहीं दिल्ली में मई का महीना आमतौर पर सबसे ज्यादा गर्म रहता है। इस दौरान कई दिन ऐसे रहते हैं, जब लू की स्थिति बनती है। पिछले साल मई में छह दिन ऐसे रहे थे, जब लू की स्थिति बनी थी। इस बार मई एक दिन भी लू नहीं चली है। मौसम विभाग की ओर से 29 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान बताते हैं कि बाकी बचे दिनों में भी लू चलने के आसार नहीं हैं। हवा साफ-सुथरी रही मौसम की मेहरबानी का असर प्रदूषण पर भी देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सुबह आठ बजे के लगभग सूचकांक 92 के स्तर पर यानी संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया था, जो दो महीने बाद पहली बार हुआ था। हालांकि, बाद में एक्यूआई मे हल्की बढ़ोतरी हुई और वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।