Three-Day Ayushman Health Card Camp to Benefit Thousands आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लिए लगेगा तीन दिवसीय शिविर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree-Day Ayushman Health Card Camp to Benefit Thousands

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लिए लगेगा तीन दिवसीय शिविर

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए सोमवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में 70 से अधिक आयु वर्ग के 3456 और इससे कम आयु वर्ग के 7654 लोगों को कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 23 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लिए लगेगा तीन दिवसीय शिविर

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए सोमवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। यह जानकारी बीपीआरओ निधि प्रिया ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से वंचित लोगों को इससे लैस करने की कवायद की जा रही है। इस शिविर में 70 से अधिक आयु वर्ग के 3456 लोगों को तथा इससे कम आयु वर्ग के 7654 लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनेगा। इस शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में निर्धारित किया गया है। शिविर में एलईवी की तैनाती के साथ साथ इसके प्रचार प्रसार हेतु जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, पंचायत सचिवों, विकास मित्र, शिक्षा स्वयंसेवक, जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को शामिल किया गया है।

शिविर तक लाभुकों को भेजने हेतु सहयोग की अपील की गई। इस स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से लाभुकों को चयनित अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। अर्थाभाव में किसी व्यक्ति का इलाज बाधित होने से की समस्या से निजात मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।