सिंगल चार्ज पर 501Km दौड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू, कीमत 74999 रुपए
नी ने दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की थी। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही है। इस तरह ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद करेगा।

ओला इलेक्ट्रिक आज से भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) की डिलीवरी शुरू कर रही है। कंपनी ने दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की थी। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही है। इस तरह ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद करेगा। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी।
ओला रोडस्टर X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric Roadster X+
₹ 1.05 - 1.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ola Electric Roadster
₹ 1.05 - 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ola Electric Roadster X
₹ 74,999 - 95,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.7 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.82 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Splendor Plus XTEC
₹ 95,677 - 99,476

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।