सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर शोक जताया
साहेबगंज के गांधी चौक निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रिजवानुल करीम (86) का निधन शुक्रवार को हुआ। वह लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस के लिए पटना ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। जनाजे की नमाज शनिवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 06:32 PM

साहेबगंज। गांधी चौक निवासी हाईस्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक रिजवानुल करीम (86) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पुत्र रजा करीम ने बताया कि डायलिसिस के लिए उन्हें पटना ले जाया जा रहा था, देवरिया से आगे जाने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उसने बताया कि जनाजे की नमाज शनिवार अपराह्न दो बजे होगी। निधन पर जगत नारायण पाठक, जंगबहादुर सिंह, भूपाल भारती, डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी, हाजी जाहिद हुसैन, फारूक अंसारी, नगर परिषद के उपसभापति मो. अलाउद्दीन, मो. फखरैआलम, मेराजुल हक साबरी, दीपक पटवा ने शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।