Ghaziabad Police Busts Vehicle Theft Gang Four Arrested Including Minor वाहन चोर गिरोह पकड़ा, नाबालिग समेत चार धरे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Police Busts Vehicle Theft Gang Four Arrested Including Minor

वाहन चोर गिरोह पकड़ा, नाबालिग समेत चार धरे

गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। उनके पास से आठ दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वाहन चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
वाहन चोर गिरोह पकड़ा, नाबालिग समेत चार धरे

गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में पता चला है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि बीती 25 मार्च को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सादिक की पुलिया निवासी उवैश कुरैशी द्वारा अपनी स्कूटी चोरी के संबंध में नंदग्राम थाने पर केस दर्ज कराया गया था। उवैश कुरैशी के मुताबिक वह राजनगर एक्सटेंशन स्थित विष्णु फार्म हाउस में किसी काम से आए थे।

जहां से चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें चोरों का सुराग मिलने के बाद गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में सोनू, तरुण उर्फ अप्पू, चिराग और एक नाबालिग शामिल है। चोरों आरोपी नंदग्राम और सिहानी गेट थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। एसीपी की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात करते थे। आरोपियों ने सिटी जोन के विभिन्न थानाक्षेत्रों में वाहन चोरी करना कबूला है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया सोनू गैंग का सरगना है और उसके खिलाफ सिहानी गेट थाने में चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत 10 केस दर्ज हैं। एसीपी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में गिरोह से जुड़े कुछ अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली है। तस्दीक करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।