सीएमओ ने कोल्ड चेन प्वाइंट का किया उद्घाटन
Jaunpur News - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पूरब में कोल्ड चेन प्वाइंट का उद्घाटन डॉ. लक्ष्मी सिंह ने किया। इस प्वाइंट से लोगों को टीकाकरण में सुविधा मिलेगी, जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा। सही...

खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पूरब में बने कोल्ड चेन प्वाइंट का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने किया। उन्होने कहा कि यहां कोल्ड चेन प्वाइंट खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। टीकाकरण से बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि सही उम्र में टीका लगवाना बहुत जरूरी होता है। डीएमसी यूनिसेफ गुरदीप कौर ने कहा कि पहले पीएचसी सोंधी से वैक्सीन कैरियर क्षेत्र के गांवों में पहुंचाने में परेशानी होती थी। अब यहां से वैक्सीन कैरियर आसानी से टीकाकरण पहुंचाया जा सकेगा।
पीएचसी सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव, डॉ.स्मृति यादव, कोल्ड चेन मैनेजर शेख अफजाल, विप्लव यादव, राहुल कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।