Property Dealers Cheat Two Victims of 93 Lakhs in Lucknow जमीन दिलाने का झांसा देकर हड़पे 93 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProperty Dealers Cheat Two Victims of 93 Lakhs in Lucknow

जमीन दिलाने का झांसा देकर हड़पे 93 लाख

Lucknow News - लखनऊ में प्रापर्टी डीलरों ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से 93 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने गाजीपुर और इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ब्रिजेंद्र कुमार ने 87 लाख रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
जमीन दिलाने का झांसा देकर हड़पे 93 लाख

लखनऊ, संवाददाता। प्रापर्टी डीलरों ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से 93 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने गाजीपुर और इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इन्दिरानगर निवासी ब्रिजेंद्र कुमार ने प्रापर्टी डीलर दिग्विजय नाथ वर्मा से जमीन खरीदने के संबंध में बात की थी। दिग्विजय के साथ विश्वजीत और विनय प्रताप भी थे। आरोपितों ने करीब दस हजार वर्ग फीट जमीन दिलाने के बदले 87 लाख रुपये लिए। काफी वक्त बाद भी जमीन नहीं मिलने पर ब्रिजेंद्र कुमार ने रुपये वापस करने को कहा। इसके लिए आरोपित तैयार नहीं हुए। वहीं, मोहनलालगंज निवासी प्रतिमा सिंह के पति ने प्रापर्टी डीलर अनिल कुमार सिंह से एक प्लॉट खरीदने के लिए बात तय की थी।

इसके बाद विक्रेता विपिन सिंह से मुलाकात कराई गई। आरोपितों ने जमीन देने के बदले छह लाख रुपये लिए थे। यह आरोप पीड़िता ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।