दहेज की खातिर ससुरालियों ने महिला से की मारपीट
Firozabad News - कत्रा मीरा की एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है। पीड़िता प्रीती ने 2013 में शादी की थी, जिसके बाद से उसका पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। 10...

शहर के मोहल्ला कटरा मीरा की एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज की खातिर मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रीती पत्नी राजेश कुमार निवासी कटरा मीरा की शादी 2013 में हुई थी। शादी के बाद से ही पीड़िता के पति व ससुराल के लोग आएदिन अतिरिक्त दहेज के मांग करते आ रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न करने पर वह लगातार शारीरिक, मानसिक शोषण करते चले आ रहे हैं। 10 मई की रात महिला के पति, सास राजकुमारी, ससुर मुन्नालाल, जेठ मुकेश, जेठानी लक्ष्मी, देवर नितिन, देवरानी स्वीटी, ननद सोनम ने महिला को कमरे में बंद कर गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट की घटना में महिला घायल हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।