सिर्फ उद्घाटन के दिन ही पानी मिला उसके बाद दस माह से जलापूर्ति बंद
मधुबनी के स्टेशन और गंगासागर मोहल्ले में नलजल योजना और अधूरे नाले के निर्माण से लोग परेशान हैं। पिछले दस महीनों से जलापूर्ति बंद है, जिससे 10,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। क्षेत्र में नाला और...
मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के स्टेशन और गंगासागर मोहल्ले में नलजल योजना एवं अधूरा नाला निर्माण से लोग परेशान हैं। करीब दस महीना पूर्व स्टेशन मोहल्ले में नलजल योजना का शिलान्यास किया गया। लोगों में खुशी थी की अब गर्मी में पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। लेकिन उद्घाटन के दिन कुछ देर के लिए गंदा पानी निकला उसके बाद जो जलापूर्ति बंद हुई वह आज तक बंद है। इससे 10 हजार से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुविधा सम्पन्न लोग तो पानी की व्यवस्था कर लेते हैं। लेकिन मोहल्ले के गरीब लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं।
मोहल्ले के शत्रुघ्न साह, किशोरी शरण, राजू कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चापाकल सूखा हुआ है। ऐसे में नल-जल योजना का उद्घाटन होने से लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि अब पानी की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन यहां पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे में लोगों की परेशानी को समझा जा सकता है। नगर निगम में कई बार इसको लेकर शिकायत की। लेकिन फिर भी मोहल्ले में जलापूर्ति चालू नहीं हुआ। इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मोहल्ले में कुछ जगहों पर नलजल की पाइपलाइन भी नहीं लगायी गई है। मोहल्ले में एक भी नाला दुरुस्त नहीं : स्टेशन एवं गंगासागर मोहल्ला में एक भी नाला दुरुस्त नहीं है। रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य सड़क में करीब दो साल पूर्व पक्का नाला निर्माण को लेकर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया, जो आज तक नहीं बना। लोगों ने थकहार कर खुद से नाले पर चचरी डालकर घर व दुकानों से बाहर निकलने के लिए व्यवस्था की। बरसात में नाला का पानी सड़क पर आने से काफी परेशानी होती है। मोहल्ले के गली में न तो सड़क दुरुस्त है न एक भी नाला। इससे मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। लगातार हो रहे जलजमाव में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे यहां के लोगों को मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। मोहल्ले में नहीं है सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल की सुविधा : शहर के स्टेशन और गंगासागर मोहल्ले में शौचालय व यूरिनल की सुविधा नहीं है। जबकि ये मोहल्ला घनी आबादी वाले क्षेत्र में है। आवासीय परिसर में ही दुकानें हैं। इससे अधिक परेशानी होती है। खासकर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। यहां आने वाले चंद्रमोहन, नरेन्द्र और अन्य ने कहा कि सरकार को स्टेशन मोहल्ले में भूमि अधिग्रहण कर सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल का निर्माण कराना चाहिए। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। मोहल्ले में गरीब लोगों को शहरी आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला। जबकि इसके लिए वे कई बार नगर निगम में आवेदन दिये। लेकिन निगम के अधिकारियों इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों की मांग है कि निगम के अधिकारी अविलंब इन समस्याओं को लेकर पहल करे।
बोले जिम्मेदार शहर में नल जल के सभी अधूरे काम के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। छोटे स्तर का काम शुरू हो गया है। बड़ी जो गड़बड़ी है उसका काम भी जल्द शुरू होगा। मोहल्ले के लोगों की समस्या से निदान के लिए नगर निगम स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जाएगा। अधूरे नाले का निर्माण भी जल्द होगा। नगर निगम शहर की सभी समस्याओं के निदान को लेकर गंभीर है। जल्द मोहल्लों की समस्या का समाधान किया जाएगा। -मो. अदनान, टाउन प्लानर, मधुबनी नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।