रोजा स्टेशन पर घायल अवस्था में व्यक्ति मिला
Shahjahnpur News - रोजा जीआरपी और आरपीएफ को प्लेटफार्म पांच पर एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए, घायल धर्मेंद्र कुमार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई जब...

रोजा जीआरपी और आरपीएफ को प्लेटफार्म पांच पर एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। शुक्रवार दोपहर को रोजा स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई कि डाउन यार्ड की ओर की व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर फौरन ही रोजा जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा। उसने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी लालपुर थाना टड़ियावां जनपद हरदोई बताया। फौरन ही एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।