मंदिर में लिए सात फेरे, शादी के जोड़े में पुलिस चौकी पहुंचे फरार प्रेमी-प्रेमिका, और फिर..
यूपी के बुलंदशहर जिले में मंदिर में सात फेरे लेने के बाद फरार प्रेमी-प्रेमिका शादी के जोड़े पुलिस चौकी पहुंच गए। दोनों पक्ष के परिवार भी चौकी पहुंचे। यहां दो घंटे पंचायत चली। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यूपी के बुलंदशहर में जहांगीराबाद क्षेत्र में शादी करने के बाद फरार प्रेमी युगल पुलिस चौकी पहुंच गया। किशोरी को एक सप्ताह पूर्व गांव का ही युवक लेकर फरार हो गया था। आरोपी फरार युवक सोमवार को किशोरी से मंदिर में शादी करने के बाद चौकी पहुंच गया। चौकी में दोनों पक्षों के बीच दो घंटा चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चर्चा है कि युवक फिर से किशोरी को लेकर फरार हो गया है।
जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी और उसी गांव के एक युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था। धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ने लगा। प्रेमी युवक प्रेमिका को भगा कर ले गया। इसके बाद युवक ने किशोरी के साथ मेरठ ले जाकर मंदिर में शादी कर ली। किशोरी के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी देने के बाद आरोपित युवक किशोरी प्रेमिका को शादी के जोड़ा में लेकर अमरगढ़ चौकी पर पहुंच गया। इस पर सूचना पाकर आरोपी और किशोरी के परिजन भी पुलिस चौकी में पहुंच गए। पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच दो घंटा चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को प्रेमी युगल फिर से घर से फरार हो गया है।
इस संबंध में अमरगढ़ चौकी प्रभारी दीपक चाहर ने बताया कि प्रेमी युगल चौकी पहुंचा था और शादी करने के बात कही थी। परिजनों द्वारा कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया। सुलह समझौता के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।