The absconding lovers took seven vows in the temple, reached the police station in wedding attire, and then मंदिर में लिए सात फेरे, शादी के जोड़े में पुलिस चौकी पहुंचे फरार प्रेमी-प्रेमिका, और फिर.., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThe absconding lovers took seven vows in the temple, reached the police station in wedding attire, and then

मंदिर में लिए सात फेरे, शादी के जोड़े में पुलिस चौकी पहुंचे फरार प्रेमी-प्रेमिका, और फिर..

यूपी के बुलंदशहर जिले में मंदिर में सात फेरे लेने के बाद फरार प्रेमी-प्रेमिका शादी के जोड़े पुलिस चौकी पहुंच गए। दोनों पक्ष के परिवार भी चौकी पहुंचे। यहां दो घंटे पंचायत चली। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर में लिए सात फेरे, शादी के जोड़े में पुलिस चौकी पहुंचे फरार प्रेमी-प्रेमिका, और फिर..

यूपी के बुलंदशहर में जहांगीराबाद क्षेत्र में शादी करने के बाद फरार प्रेमी युगल पुलिस चौकी पहुंच गया। किशोरी को एक सप्ताह पूर्व गांव का ही युवक लेकर फरार हो गया था। आरोपी फरार युवक सोमवार को किशोरी से मंदिर में शादी करने के बाद चौकी पहुंच गया। चौकी में दोनों पक्षों के बीच दो घंटा चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चर्चा है कि युवक फिर से किशोरी को लेकर फरार हो गया है।

जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी और उसी गांव के एक युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था। धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ने लगा। प्रेमी युवक प्रेमिका को भगा कर ले गया। इसके बाद युवक ने किशोरी के साथ मेरठ ले जाकर मंदिर में शादी कर ली। किशोरी के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी देने के बाद आरोपित युवक किशोरी प्रेमिका को शादी के जोड़ा में लेकर अमरगढ़ चौकी पर पहुंच गया। इस पर सूचना पाकर आरोपी और किशोरी के परिजन भी पुलिस चौकी में पहुंच गए। पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच दो घंटा चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को प्रेमी युगल फिर से घर से फरार हो गया है।

इस संबंध में अमरगढ़ चौकी प्रभारी दीपक चाहर ने बताया कि प्रेमी युगल चौकी पहुंचा था और शादी करने के बात कही थी। परिजनों द्वारा कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया। सुलह समझौता के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें:14 साल के बच्चे ने दादी को बेरहमी से मार डाला, रातभर उसी कमरे में सोया
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |