1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये, दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, नई ऊंचाई पर पहुंचा
डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 10 साल में 1 करोड़ रुपये बना दिया है। डिफेंस कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है।

डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 389.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को पिछले 10 साल में 1 करोड़ रुपये बना दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 10 साल में निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 230 रुपये है।
1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 1 करोड़ रुपये
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 29 मई 2015 को 36.19 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 29 मई 2015 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 2760 शेयर मिलते। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने पिछले 10 साल में 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2015 में 2:1 के रेशियो में, सितंबर 2017 में 1:10 के रेशियो में और सितंबर 2022 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 27,324 पहुंच जाती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 23 मई 2025 को 389.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.06 करोड़ रुपये है।
450 रुपये का मिला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी का प्राइस टारगेट भी 40 पर्सेंट बढ़ाया है। यूबीएस ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। यूबीएस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस भी 320 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों के लिए 445 रुपये का टारगेट दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का कवरेज करने वाले 29 एनालिस्ट्स में से 25 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, दो-दो एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड और सेल रेटिंग दी है।