indusind bank gets another big blow stock will be out of bse Sensex इंडसइंड बैंक को लगा एक और बड़ा झटका, बीएसई सेंसेक्स से बाहर होगा स्टॉक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indusind bank gets another big blow stock will be out of bse Sensex

इंडसइंड बैंक को लगा एक और बड़ा झटका, बीएसई सेंसेक्स से बाहर होगा स्टॉक

BSE Sensex: इंडसइंड बैंक को प्रबंधन संबंधी मुद्दों और ₹172 करोड़ के आंतरिक घोटाले के कारण सेंसेक्स से हटाया गया है। इसके शेयर पिछले साल 40% गिर चुके हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
इंडसइंड बैंक को लगा एक और बड़ा झटका, बीएसई सेंसेक्स से बाहर होगा स्टॉक

संकट से जूझ रहे इंडसइंड बैंक को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रबंधन संबंधी मुद्दों और ₹172 करोड़ के आंतरिक घोटाले के कारण बैंक के स्टॉक को बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स से हटाया गया है। एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (बीएसई की सहयोगी कंपनी) ने सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले सूचकांक में बड़ा बदलाव किया है। टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड और सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को सेंसेक्स में जगह मिली है, जबकि इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया को सूचकांक से हटा दिया गया है। यह बदलाव 23 जून 2025 से लागू होगा।

निवेशकों पर क्या असर होगा?

ट्रेंट: ट्रेंट को लगभग ₹2,400 करोड़ (278 मिलियन डॉलर) के निवेश की उम्मीद है, जो उसके रोजाना के कारोबार से 2.5 गुना ज्यादा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड: डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएल को भी ₹2,300 करोड़ (275 मिलियन डॉलर) के निवेश का अनुमान है। पिछले 6 महीनों में इसके शेयर 37% चढ़े हैं।

नेस्ले इंडिया : नेस्ले इंडिया के शेयरों से ₹1,800 करोड़ (210 मिलियन डॉलर) निकल सकते हैं, जो उसके दैनिक कारोबार का 7.7 गुना है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसके शेयर 5% बढ़े थे।

इंडसइंड बैंक: इंडसइंड बैंक को प्रबंधन संबंधी मुद्दों और ₹172 करोड़ के आंतरिक घोटाले के कारण सूचकांक से हटाया गया है। इसके शेयर पिछले साल 40% गिर चुके हैं, और अब इसमें ₹1,155 करोड़ (135 मिलियन डॉलर) की निकासी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:इंडसइंड बैंक को Q4 में भारी नुकसान, लेकिन उससे भी बड़ी चिंता की की बात यह है...
ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस

सूचकांक बदलाव क्यों महत्वपूर्ण हैं?

बीएसई के अनुसार, "इंडेक्स में बदलाव बाजार के लिए अहम होते हैं, क्योंकि यह दिखाता है कि निवेशकों का पैसा किन क्षेत्रों की ओर जा रहा है।" इन बदलावों के बाद, सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले म्यूचुअल फंड और ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) अपने पोर्टफोलियो को नए सिरे से व्यवस्थित करते हैं।

अन्य इंडेक्स में बदलाव

1. बीएसई 100 : डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कोफोर्ज लिमिटेड, इंडस टावर्स को शामिल किया गया। भारत फोर्ज, डाबर इंडिया, सीमेंस लिमिटेड को हटाया गया।

2. सेंसेक्स 50 : इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह ली। श्रीराम फाइनेंस ने हीरो मोटोकॉर्प को रिप्लेस किया।

3. सेंसेक्स नेक्स्ट 50: ब्रिटानिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प, इंडस टावर्स शामिल हुए। इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर, सीमेंस को हटाया गया।

4. बीएसई बैंकेक्स : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने केनरा बैंक की जगह ली।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।