Garden Reach Shipbuilders share hits record high jumped over 2000 Percent in 5 year रिकॉर्ड ऊंचाई पर जहाज कंपनी के शेयर, 2000% उछला दाम, 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला है ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garden Reach Shipbuilders share hits record high jumped over 2000 Percent in 5 year

रिकॉर्ड ऊंचाई पर जहाज कंपनी के शेयर, 2000% उछला दाम, 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला है ऑर्डर

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर शुक्रवार को 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 2898.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। 5 साल में कंपनी के शेयरों में 2000% से अधिक की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड ऊंचाई पर जहाज कंपनी के शेयर, 2000% उछला दाम, 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला है ऑर्डर

जहाज कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2898.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जहाज कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी है और पिछले 11 कारोबारी सत्रों में से 10 में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर चढ़े हैं। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले एक महीने में 66 पर्सेंट उछले हैं। जहाज कंपनी के शेयर इस साल 4 मार्च को 1180 रुपये के निचले स्तर पर थे। 52 कारोबारी सत्रों में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर इस लेवल से 143 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1148.10 रुपये है।

2000% से ज्यादा उछल गए हैं गार्डन रीच के शेयर
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले पांच साल में 2000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जहाज कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 135.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 मई 2025 को 2,898.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 4 साल में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1500 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। तीन साल में कंपनी के शेयर 850 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दो साल में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 550 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा उछले हैं।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़, दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, नई ऊंचाई पर पहुंचा

25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने गुरुवार को एक्सचेंजों को बताया है कि वह इंडियन नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन कार्वेट (लड़ाकू जलपोत या NGC) बनाने की खातिर लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी है। लोएस्ट बिडर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को 8 NGC शिप्स में से 5 का ऑर्डर मिलेगा। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 25,000 करोड़ रुपये ज्यादा होगी।

ये भी पढ़ें:नुकसान के अब मुनाफे में लौटी कंपनी, शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग

118 रुपये था IPO में कंपनी के शेयर का दाम
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का आईपीओ 24 सितंबर 2018 को खुला था और यह 1 अक्टूबर 2018 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 118 रुपये था। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2018 को बीएसई में 104 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।