आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी से लेकर निजी अस्पताल रहेंगे तैयार
(पेज चार) बनाए रखने को तैयारियों में जुटी है। वहीं पीएम के कार्यक्रम में किसी तरह का आपात स्थिति से निपटने और मेडिकल सुविधाओं को लेकर

सासाराम, एक संवाददाता। बिक्रमगंज प्रखंड की मुरैना पंचायत की दुर्गाडीह गांव के समीप आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जहां एक ओर प्रशासन विधि और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को तैयारियों में जुटी है। वहीं पीएम के कार्यक्रम में किसी तरह का आपात स्थिति से निपटने और मेडिकल सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी सहित निजी अस्पतालों को तैयार रखा जाएगा। इसके लिए जिले की कई निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।
जिले की सभी सरकारी सहित निजी अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए निजी अस्पतालों का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र की अस्पतालों में व्यवस्था मुकम्मल रखने पर विशेष फोकस है। बताया कि अस्पतालों में मेडिकल फैसलिटी के दौरान इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था, बेडों की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की टीम सहित पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया बिक्रमगंज में एक निजी अस्पताल को चिन्हित कर व्यवस्था मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे काराकाट, दावथ, संझौली आदि क्षेत्रों की अस्पतालों को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा जाएगा। जिसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कहा पीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर अस्पतालों तक मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल की टीम के साथ ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सीमावर्ती चार जिलों से एम्बुलेंस की मांग की गई है। कहा गया है कि कार्यक्रम से एक दिन पहले एम्बुलेंस उपलब्ध कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।