Police Investigates Murder of Student Mantu Kumar Mandal Love Angle Not Ruled Out मोबाइल के कॉल से खुलेगा छात्र मंटू की हत्या का राज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Investigates Murder of Student Mantu Kumar Mandal Love Angle Not Ruled Out

मोबाइल के कॉल से खुलेगा छात्र मंटू की हत्या का राज

प्रेम प्रसंग की आशंका से इनकार नहीं तमाम पहलुओं पर की जा रही शाम में मंटू अधमरा अवस्था में घर

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल के कॉल से खुलेगा छात्र मंटू की हत्या का राज

प्रेम प्रसंग की आशंका से इनकार नहीं तमाम पहलुओं पर की जा रही है जांच: एसडीपीओ फारबिसगंज , निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझूआ पंचायत स्थित पोटरी में इंटर के छात्र मंटू कुमार मंडल की हुई हत्या पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं । जहां एक तरफ मंटू के मोबाइल को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में ले लिया है । क्योंकि मंटू के बड़े पापा एवं परिजनों ने यह आरोप लगाया कि उनके साथियों के द्वारा मोबाइल पर ही उसे बुलाया गया था और मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद मंटू घर से निकला था जो फिर लौट के नहीं आया ।

शाम में मंटू अधमरा अवस्था में घर से महज 500 मीटर की दूरी स्थित मकई के खेत में मिला । तब उसकी वह स्थिति थी जिसे बचाने का जद्दोजहद तो किया गया मगर सफलता हाथ नहीं लगी । देर रात अंतत: मंटू की मौत हो गई। अब मंटू की हत्या क्यों हुई, मंटू को किसने बुलाया, कहीं ना कहीं इसका पटाक्षेप बंद मोबाइल से संभव है । पुलिस का मानना है कि मोबाइल में लास्ट कॉल किसका आया एवं किन से कितनी बार बातें हुई इस चीज का बिंदु बार जांच से पूरी घटना का खुलासा हो सकता है। और यहीं से मंटू के हत्या के राज का भी खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है । दूसरी तरफ पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। क्या मंटू का किसी से कोई अदावत था। न कोई घरेलू विवाद ना कोई दोस्तों में किसी तरह की अदावत की बात सामने आने के बाद अब पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य कई मामलों की दृष्टि कौन से इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि मंटू की जिस तरह से हत्या की गई, पहले बेरहमी से पीटा गया और अधमरा करके छोड़ दिया गया फिर उसकी मौत हो गई तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पुलिस अब उन कारणों को ढूंढने में लग गई है । इधर मृतक के परिजन अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह नहीं चाहते कि वे लोग किसी का नाम बताए ताकि पुलिस वहां दस्तक दे दे और अपने अनुसंधान को वही केंद्रित कर दें। और बाद में पता चले कि वह व्यक्ति निर्दोष था। इसलिए उन्होंने किसी भी व्यक्ति को इस संदर्भ में आरोपित नहीं किया है। और पुलिस को एक-एक चीज की जानकारी दे दी गई है। मोबाइल से कॉल आने के बाद मंटू घर से निकला था। इस बात की भी जानकारी दे दी गई है। लिहाजा मोबाइल पुलिस को सौंप दिया गया है ताकि मामले के उद्भेदन में काफी मदद मिल सके। ऐसे कई मामले हैं जिनको पुलिस खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा का कहना है की अदावत से लेकर निजी प्रतिबद्धता और प्रेम प्रसंग से लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस मामले को खंगाल रही है । पुलिस ने इस छात्र के हत्या को चुनौती के रूप में लिया है और जल्द ही हत्यारे को सामने लाकर खड़ा किया जाएगा। और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भी थाना पर अपनी उपस्थिति देकर पुलिस पर मामले के जल्द उद्भेदन और हत्यारा को गिरफ्तार करने का दबाब बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।