तेज रफ्तार कार की ठोकर से सात वर्षीय बच्चा की मौत
मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सात वर्षीय बच्चे मो. सगीर को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पताही माई स्थान के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक सात वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की पहचान पताही इलाके के मो. साबिर के सात वर्षीय पुत्र मो. सगीर के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। घटना के संबंध में पताही इलाके के वार्ड पार्षद पति मो. अहद अली ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ फोरलेन पार कर किराना का सामान लेने जा रहा था।
इसी दौरान मां का हाथ छूट गया। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।