तत्काल टिकट लेने को 15 किमी दूर से आते पर चंद सेकेंड में फुल
गर्मी की छुट्टियों और शादी के मौसम में यात्रियों की भीड़ ने रेलवे और बस सेवाओं को प्रभावित किया है। सकरी जंक्शन से दिल्ली और मुंबई के लिए सभी ट्रेनों के टिकट फुल हैं। यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए...
पंडौल,एक संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों और शादी-विवाह के मौसम में यात्रियों की भीड़ ने रेलवे और बस सेवा दोनों को बेदम कर दिया है। सकरी जंक्शन से दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों की ओर जाने वाली अधिकतर सभी ट्रेनों का टिकट फुल हैं। तत्काल कोटा में भी सीट पाने के लिए लोग दो दिन पहले से लाइन में लग रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। मनीगाछी दरभंगा से तत्काल के लिये पंक्ति में खड़े यात्री पुणेंदू कुमार ने बताया कि हम दो दिन से लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न कंफर्म टिकट मिल रहा है।
मुम्बई के लिए टिकट के लिए खड़े मो अरमान अहमद ने बताया पंक्ति में पांचवा व्यक्ति था। मगर जबतक खिड़की तक पहुंचा तत्काल भी वेटिंग होगा। पांच दिनों से ऐसे ही लाइन में खड़े होते है जब तक मेरा नंबर आता है उससे पहले ही टिकट फुल हो जाते है। टिकट के लिए 15 किमी दूर से पहुंचे पंकज कुमार ने बताया कि 22 मई का तत्काल टिकट लेना था। जिसके लिए मैं 20 मई को ही सुबह चार बजे से लगा था। तब जाकर आज दिल्ली का चार टिकट ले पाया। जबकि एक व्यक्ति का टिकट वोटिंग हो पाया। बस टिकट का डेढ़ गुना हो रही वसूली : रेल की समस्या को देखते हुए कई लोग अब बस सेवा का सहारा ले रहे हैं, लेकिन वहां भी मुश्किलें कम नहीं हैं। दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली प्राइवेट बसों के संचालक किराए में भारी वृद्धि कर दी है। सामान्य किराया जहां 900 से 1000 के बीच होता था, वहीं अब वही टिकट 1500 से 2000 तक पहुंच गया है। बस के एक स्लीपर में तीन लोगों को यात्रा करया कराया जा रहा है। नारायणपुर के रिजवान कहते है स्पेशल ट्रेन के आगमन प्रस्थान का कोई ठोस समय नहीं होता। इस वजह से लोग स्पेशल ट्रेनों की सफर करने से बच रहे हैं। वह भी इनदिनों खाली नहीं है। सकरी स्टेशन अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया टिकट खिड़की पर आरपीएफ की लगातार निगरानी रहती है। जो रात आठ बजे फिर बारह बजे तथा सुबह सात बजे की फोटोग्राफी की जाती है। पंक्ति में लगे लोगों को चिन्हित कर नंबर दिये जाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।