रैली स्थल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की तैयारी समिति की बैठक
जमशेदपुर में कांग्रेस की जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बताया कि 25 मई को संविधान बचाओ रैली होगी, जिसमें कई वरिष्ठ नेता जैसे प्रदेश प्रभारी के राजू और...
जमशेदपुर। कांग्रेस की जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक शुक्रवार को रैली स्थल साकची पोस्ट ऑफिस के सामने पार्किंग में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इसी जगह पर जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 25 मई को अपराह्न तीन बजे से होगी। रैली के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी के राजू होंगे जबकि सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्णन किशोर, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।