गौतम अडानी करेंगे ₹1 लाख करोड़ और मुकेश अंबानी लगाएंगे ₹75000 करोड़, नॉर्थ ईस्ट के लिए खोला खजाना
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में 75 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य रखा। वहीं, अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने घोषणा की अगले 10 सालों में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश समूह पूर्वोत्तर राज्यों में करेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में 75 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य रखा। अभी कंपनी का इन राज्यों में करीब 30 हजार करोड़ का निवेश है। वहीं, अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने घोषणा की अगले 10 सालों में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश समूह पूर्वोत्तर राज्यों में करेगा। दोनों दिग्गज उद्योगपतियों ने दिल्ली के भारत मंडपम में चल रही 'राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' इसकी घोषणा की।
45 हजार करोड़ का नया निवेश करेंगे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में रिलायंस इन राज्यों में करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित इंवेस्टमेंट्स से 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा। जियो का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों की करीब 90 फीसदी आबादी तक पहुंच गया है। 50 लाख लोग जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं और इस वर्ष यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल किसानों से सीधी खरीद का प्रयास करेगा। जिससे उनकी आय को बढ़ाया जा सके। पूर्वोत्तर के राज्यों में 350 बायोगैस प्लांट लगाने की बात मुकेश अंबानी ने कही।
रिलायंस फाउंडेशन सभी आठ राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, जिनसे ओलंपिक का सपना देखने को वाले एथलीट्स को फायदा मिल सके। बता दें, शुक्रवार को समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा रिलायंस फाउंडेशन ने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित किया है।
क्या है अडानी ग्रुप का प्लान?
'राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने पूर्वोत्तर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। यह निवेश अगले 10 वर्षों में स्मार्ट एनर्जी, हाईवे, डिजिटल कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे सेक्टर में किया जाएगा।
इससे पहले मार्च 2025 में अडानी ग्रुप ने असम में ₹50,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। अब, इस समिट में अडानी ग्रुप ने उस राशि को दोगुना करते हुए कुल निवेश को ₹1 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है।
अडानी ग्रुप किन-किन सेक्टर्स में करेगा निवेश
अडानी ग्रुप का यह निवेश ग्रीन एनर्जी, हाइड्रो और पंप्ड स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट मीटर, सड़क और राजमार्ग, लॉजिस्टिक्स, कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों पर केंद्रित होगा।