समर कैंप में नन्हें बच्चों ने किया योगा अभ्यास
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।समर कैंप में नन्हें बच्चों ने किया योगा अभ्याससमर कैंप में नन्हें बच्चों ने किया योगा अभ्याससमर कैंप में नन्हें बच्चों ने किया योग

शहर की वनस्थली पब्लिक स्कूल में समर कैंप व योग शिविर आयोजित किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर प्राथमिक स्तर के छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षक की निगरानी में बच्चों द्वारा विभिन्न योग,आसनों का अभ्यास किया। समर कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्या रणवीर सिंह के प्रेरक संदेश के साथ हुआ। जिसमें योग को बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया। बच्चों ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम आदि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। योग सत्र में छोटे बच्चों ने अनुशासन, एकाग्रता के साथ आसन किया। इस दौरान अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।