Power Outage in Dattnagar Village Residents Face Hardships दत्तनगर में दो दिन से बिजली गुल, गांव मे छाया अंधेरा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage in Dattnagar Village Residents Face Hardships

दत्तनगर में दो दिन से बिजली गुल, गांव मे छाया अंधेरा

Bagpat News - बालैनी, संवाददाता।दत्तनगर में दो दिन से बिजली गुल, गांव मे छाया अंधेरादत्तनगर में दो दिन से बिजली गुल, गांव मे छाया अंधेरादत्तनगर में दो दिन से बि

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 23 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
दत्तनगर में दो दिन से बिजली गुल, गांव मे छाया अंधेरा

बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव की दो दिन से बिजली आपूर्ति शुरू ना होने के चलते ग्रामीणो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बिजली ना आने के कारण अपने रोजमर्रा के काम ना होने के चलते परेशान है। बुधवार की शाम आई तेज आंधी और आकाशीय बिजली ने बालैनी क्षेत्र मे जमकर नुकशान किया था कई गांवो की बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी जिनमे से अधिकतर गांवो की आपूर्ति बिजली विभाग के कर्मचारियो ने ठीक कर दी है। लेकिन दत्तनगर गांव मे बिजली के खंबो और लाइनो को काफी नुकशान पहुँचा था। दो दिन बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू नही हो सकी है कर्मचारी बिजली ठीक करने मे लगे हुए है।

दो दिन से बिजली ना आने पर ग्रामीण रोजमर्रा के काम ना होने के कारण परेशान है अब तो पशुओ के लिये चारा काटने की भी मुसीबत हो गई है। घरो मे लगे इन्वर्टर बेटरे भी डाउन हो गए है जिसके कारण रात मे पूरे गांव मे अंधेरा हो जाता है ग्रामीणो ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति चालू करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।