बक्शीपुरा में दिनदहाड़े चिकित्सक के घर लाखों की चोरी
Bahraich News - बहराइच में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। बक्शीपुरा चांदमारी में एक चिकित्सक के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई, जिसमें लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति गायब हो गई। चिकित्सक परिवार के साथ गांव गए थे, जब चोर घर...

बहराइच,संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बक्शीपुरा चांदमारी में चिकित्सक के घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति का साफ किया है। चिकित्सक परिवार संग गांव गए हुए थे। घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। चोर छत के सहारे घर के अंदर घुसे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। दिन दहाड़े हुई घटना से मोहल्ले के लोग भी भयभीत हैं। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में डॉ रमेश कुमार वर्मा का मकान है। वे गुरुवार को सुबह परिवार के साथ श्रावस्ती जिले के जमुनहा मल्हीपुर अपने गांव गए हुए थे।
इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चार बजे पड़ोसी की ओर से दत के ऊपर लोहे का जाल टूटा होने की सूचना दी गई। जब वह घर पहुंचे तो ताला खोलने पर गेट अंदर से बंद पाया गया। पड़ोसी की छत से अपने छत पर पहुंचकर दरवाजा खोला। इस दौरान कमरे में रखी अलमारी टूटी पायी गई। उसमें रखा करीब 50 हजार रुपये नकदी, सोने व चांदी के जवरात भी नहीं मिले। डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर दरगाह पुलिस पहुंची। देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी मौका मुआयना करते रहे। बताया जा रहा है कि कई पड़ोसियों की छत आपस में मिली हुई है। ऐसे में दिन दहाड़े चारी की घटना को अंजाम देकर चोरों के फरार होने को लेकर लोग असुरक्षा की भावना से परेशान हैं। पीड़ित का कहना है कि लगभग सात लाख रुपये की संपति चोरी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरगाह एसएचओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच किया है। कई बिंदुआ पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।