India Urges BRICS Nations to Lift Export Controls to Boost Trade निर्यात पर नियंत्रण को खत्म करें ब्रिक्स देश: भारत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Urges BRICS Nations to Lift Export Controls to Boost Trade

निर्यात पर नियंत्रण को खत्म करें ब्रिक्स देश: भारत

भारत ने ब्रिक्स देशों से कहा है कि व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए निर्यात पर नियंत्रण हटाना चाहिए। वाणिज्य विभाग के आर्थिक सलाहकार यशवीर सिंह ने ब्राजील में हुई बैठक में यह बात कही। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
निर्यात पर नियंत्रण को खत्म करें ब्रिक्स देश: भारत

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत ने ब्रिक्स देशों से कहा है कि समूह के देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए निर्यात पर नियंत्रण को खत्म किया जाना चाहिए। ब्राजील में शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों के 15वीं बैठक को संबोधित करते हुए वाणिज्य विभाग के आर्थिक सलाहकार यशवीर सिंह ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ पाबंदियों को हटाकर व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाई जा सकती है। इसके जरिए आपूर्ति ऋंखला को बेहतर बनाया जा सकता है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सदस्य देशों को व्यापार क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग को बेहतर करने के उपायों पर जोर देना होगा।

मालूम हो कि वर्ष 2026 में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन की अगुवाई भारत करेगा। इसमें भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।