अपडेट :::बेंगलुरु में नौ माह का बच्चा कोविड संक्रमित
(अपडेट ::: कर्नाटक में कोविड मामलों का आंकड़ा अपडेट करते हुए) -------------------- शब्द :

(अपडेट ::: कर्नाटक में कोविड मामलों का आंकड़ा अपडेट करते हुए) -------------------- शब्द : 181 --------- बेंगलुरु, एजेंसी बेंगलुरु में नौ माह का एक बच्चा कोविड संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बच्चे में 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत स्थिर है और उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रदेश में कोविड के 35 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 32 बेंगलुरु से हैं। विभाग का कहना है कि हालांकि बीते 20 दिनों में कोविड के मामलों में थोड़ा इजाफा हुआ है लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, बच्चों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए कोविड अनुकूल आचरण करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।