25 घंटे बिजली कटौती से परेशान लोग जीटी रोड पर जाम लगाने पहुंचे
Etah News - बुधवार रात आए तूफान से एटा शहर के यूपीएसआईडीसी बिजलीघर की लाइनों को भारी नुकसान हुआ। 33 केवी और 11 केवी के कुल 52 पोल टूट गए। इसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली शुक्रवार रात 12 बजे तक बाधित रही,...

बुधवार रात आए तूफान के कारण सर्वाधिक नुकसान एटा शहर के यूपीएसआईडीसी बिजलीघर की लाइनों को हुआ। बिजली घर की मुख्य 33 केवी लाइन के 08 पोल सहित 11 केवी के कुल 52 पोल टूटे, जिससे शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, मेहता पार्क, गांधी मार्केट, गल्ला मंडी, शीतलपुर, आवास विकास कॉलोनी, रैवाडी मोहल्ला, गली वल्देव सहाय, रामलीलामढ़ी, जैन गली, कैलाशगंज, नेहरू नगर, नगला भजा, बीपीएस कॉलोनी, विधा बिहार कालोनी, शिवओमपुरी, हाजीपुरा, मानपुर कांशीराम कालोनी, पराग डेयरी कांशीराम कालोनी आदि क्षेत्रों की बिजली अगले दिन शुक्रवार रात 12 बजे तक बाधित रही। भीषण गर्मी में लगातार 25 घंटे बिजली बाधित रहने से लोगों का धांधस टूट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।