लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठ खाना खाती थीं स्मिता, अमिताभ ने रोकते हुए कहा था- आपकी वजह से हम...
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी मां को लेकर बात की और एक ऐसा किस्सा बताया जो अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा है। प्रतीक ने बताया कि उनकी मां जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं, वो भी लाइटमैन के साथ बैठकर। इतना ही नहीं वह उनके साथ अपना खना भी शेयर करती थीं।

स्मिता पाटिल अपने समय की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और कई स्टार्स जैसे दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और राखी के साथ काम किया है। स्मिता जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही वह बेहतरीन इंसान भी थीं। वह कभी स्टार की तरह ट्रीट नहीं करती थीं दूसरों के सामने। यहां तक की एक बार जब वह लाइटमेन के साथ खाना खा रही थीं तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें यह तक बोल दिया था कि इससे हमारी इमेज खराब हो रही है।
दरअसल, वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए प्रतीक ने बताया कि कैसे उनकी मां स्मिता घर से खाना बनाकर ले जाती थीं और जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं वो भी लाइटमैन के साथ बैठकर और उनके साथ अपना खाना भी शेयर करती थीं।
क्या बोले थे बिग बी
प्रतीक ने कहा, 'इतनी बड़ी सुपरस्टार, स्मिता पाटिल जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं। एक दिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें साइड में बुलाया और कहा कि देखो तुम सब खराब कर रही हो ऐसा करके और इससे हमारी इमेज खराब हो रही है। तुम बैठते हो नीचे ऐसे सबके साथ तो हम खराब दिखते हैं क्योंकि हम नहीं करेंगे तो हम खराब दिखेंगे। हमको भी करना पड़ेगा अभी। हम बुरे लग रहे हैं आपकी वजह से। लेकिन वह बिंदास थीं वह कहती थीं आप जाओ वैन में, मैं यहीं खा रही हूं।'
अमिताभ और स्मिता साथ में फिल्म शक्ति, नमक हलाल और पेट, प्यार और पाप फिल्मों में काम किया है। स्मिता ने इसके अलावा अमिताभ की फिल्म शराबी में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया था।
स्मिता का निधन
बता दें कि स्मिता का निधन, प्रतीक के जन्म के बाद हुआ था। दरअसल, प्रतीक के जन्म के बाद स्मिता की तबीयत खराब होने लगी और फिर ज्यादा दिक्कत की वजह से उनका निधन हो गया। प्रतीक अपनी मां को बहुत मिस करते हैं।
प्रतीक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हिट द थर्ड केस में नजर आए हैं। फिल्म में नानी और श्रिनिधि शेट्टी लीड रोल में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।