भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया SwaRail App लॉन्च किया है। यह एक ऑल-इन-वन मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे IRCTC और CRIS द्वारा मिलकर डेवलप किया गया है। SwaRail को खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि आप एक ही ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के साथ-साथ PNR स्टेटस चेक, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, फूड ऑर्डर करने, टूर पैकेज ब्राउज़ करने जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
अगर आप Android फोन यूजर हैं और जानना चाहते हैं कि SwaRail App से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, तो यहां हम आपके लिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड लेकर आए हैं।
सबसे पहले, आपको Google Play Store से SwaRail App डाउनलोड करना होगा। इसके लिए Google Play Store खोलें। सर्च बॉक्स में “SwaRail” टाइप करें। ऐप को ढूंढें “Install” बटन पर टैप करें और ऐप को डाउनलोड होने दें। डाउनलोड के बाद, ऐप को ओपन करें।
SwaRail ऐप में लॉगिन करना बेहद आसान है। अगर आप पहले से IRCTC Rail Connect या UTS ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हीं क्रेडेंशियल्स से लॉगिन कर सकते हैं। ऐप ओपन करने के बाद “Login” या “Sign In” का ऑप्शन मिलेगा। अपना IRCTC यूजरनेम और पासवर्ड डालें। अगर आप नए यूजर हैं, तो “Sign Up” पर टैप करें। अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी जैसी बेसिक डिटेल्स भरें। OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
अब आपको ऐप पर "Book Tickets" या “Train Booking” ऑप्शन दिखेगा पर टैप करें। इसके बाद यात्रा डिटेल्स भरें। जैसे From Station (जहां से यात्रा शुरू करनी है) चुनें। To Station (जहां जाना है) चुनें। यात्रा की तारीख चुनें। यात्रियों की संख्या और क्लास (Sleeper, 3AC, 2AC आदि) सिलेक्ट करें। अब Search Trains पर क्लिक करें।
आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के आधार पर ट्रेन की लिस्ट सामने आएगी। अपनी सुविधा अनुसार किसी एक ट्रेन को चुनें। उपलब्ध सीट्स और किराया देखें। अपनी पसंदीदा सीट क्लास चुनें। यात्री की जानकारी भरें जैसे नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी भरें।
अब बारी है पेमेंट करने की ऐप आपको पेमेंट के कई ऑप्शन देता है जैसे UPI, Net Banking, Credit/Debit Card, Wallet (Paytm, PhonePe आदि), कोई एक मोड चुनें और पेमेंट करें। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपको ई-टिकट और SMS दोनों मिल जाएगा।