UPSC Preliminary Exam Scheduled for May 25 in Ranchi with Strict Regulations यूपीएससी परीक्षा 25 को रांची के 48 केंद्रों में होगी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUPSC Preliminary Exam Scheduled for May 25 in Ranchi with Strict Regulations

यूपीएससी परीक्षा 25 को रांची के 48 केंद्रों में होगी

रांची में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और इसके लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं। निषेधाज्ञा लागू होगी, जिससे किसी भी प्रकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा 25 को रांची के 48 केंद्रों में होगी

रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए रांची जिले में 48 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीसी और एसएसपी के द्वारा पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के सुगम संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है।

निषेधाज्ञा सुबह 7.30 से शाम 7.30 बजे तक जारी रहेगी। इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक जगह जमा होने पर रोक रहेगी। किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग, अस्त्र-शस्त्र, हरवे हथियार तथा बैठक या आमसभा पर रोक रहेगी। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र पहुंचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।