Eight Employees Embezzle Over 9 54 Lakh from Spandana Sphoorthy Financial Limited फाइनेंस कर्मी ने 9.54 लाख रुपये किया गबन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEight Employees Embezzle Over 9 54 Lakh from Spandana Sphoorthy Financial Limited

फाइनेंस कर्मी ने 9.54 लाख रुपये किया गबन

बेतिया के लौरिया में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के आठ कर्मचारियों ने कंपनी का नौ लाख 54 हजार पांच रुपये गबन कर लिया। यह गबन कंपनी के इंटरनल ऑडिट में सामने आया। सभी आरोपी ऋण अधिकारी थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कर्मी ने 9.54 लाख रुपये किया गबन

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । लौरिया के वार्ड एक में संचालित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के आठ कर्मियों ने कंपनी का नौ लाख 54 हजार पांच रुपये का गबन कर लिया है। कंपनी के इंटरनल ऑडिट टीम के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी सामने आई है । गबन करने वाले सभी कंपनी में ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कंपनी के ब्रांच मैनेजर बलथर थाना क्षेत्र के भवरा वार्ड आठ निवासी मिथिलेश कुमार ने एफआईआर में है कि गबन की जानकारी होने पर कंपनी की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब आरोपियों ने नहीं दिया था । जिसके के कारण कंपनी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत पंजीकृत है। ग्रामीण महिलाओं को समूह में उनके छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिए ऋण देती है । मासिक किस्त के अनुसार ऋण के पैसा का कलेक्शन करती है। आठों कर्मचारियों ने महिला ग्राहकों को बहला फुसलाकर, ज्यादा ऋण प्रदान करने का लालच देखकर, झूठ बोलकर एडवांस कलेक्शन किया और रुपये गवन किया है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मिथिलेश कुमार की शिकायत पर पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज थाना क्षेत्र के सेवराहा टोला नन्कार निवासी मनोज कुमार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी पंकज कुमार दास, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड वार्ड निवासी विवेक कुमार, ठीकहा भवानीपुर निवासी अमित कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर वृतिटोला निवासी अंकित कुमार तिवारी, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ थरगति वार्ड नौ निवासी विद्या राम, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार निवासी रोहित कुमार व बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया निवासी रामू कुमार को नामजद किया गया है। ब्रांच मैनेजर ने मनोज कुमार पर बीस हजार तीन सौ 40 रुपये, पंकज कुमार दास पर दो लाख 83 हजार 280 रुपये, विवेक कुमार पर 60 हजार 521रुपये, अमित कुमार पर तीन लाख 12 हजार 246 रुपये, अंकित कुमार तिवारी पर 89 हजार 403 रुपये, विद्या राम पर 34 हजार 141 रुपये, रोहित कुमार पर एक लाख 12 हजार 534 रुपये व रामू कुमार पर 41 हजार 540 रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। यह फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी लौरिया के वार्ड एक में मनोज कुमार के घर में संचालित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।